¡Sorpréndeme!

India vs Australia: Irfan Pathan का बड़ा खुलासा, कहा- Rohit Sharma हो Team के कप्तान| Oneindia Sports

2020-11-10 112 Dailymotion

Ajinkya Rahane remains vice-captain in India’s revised squad for the Australia Tests but Irfan Pathan feels a much more experienced Rohit Sharma has to lead the side in Virat Kohli’s absence following the series opener.

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है लेकिन पूर्व भारतीय पेसर इरफान पठान को लगता है कि अजिंक्य रहाणे कि बजाये हिटमैन रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी सौपी जाए। बता दें, इरफान पठान का मानना है कि अजिंक्य रहाणे से कहीं ज्यादा अनुभवी रोहित शर्मा को विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई करनी चाहिए जो टेस्ट सीरीज के शुरूआती मैच में खेलने के बाद उपलब्ध नहीं होंगे। आपको बता दें, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटि लीव प्रदान किया गया है यानी पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली पिता बन सकते हैं इस वजह से उन्हें छुट्टी दी गयी है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी लेकिन इरफान पठान को लगता है की उनकी बजाये टीम की कमान रोहित शर्मा को दी जाए।

#IndiavsAustralia #ViratKohli #RohitSharma